गोवा एक्सप्रेस में महिला को पड़ा दिल का दौरा, ग्वालियर स्टेशन पर 40 मिनट तड़पती रही, मौत

ग्वालियर ।   गोवा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही 66 वर्षीय महिला, विजया भारती को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद एम्बुलेंस की देरी के कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना बीती देर रात की है, जब ट्रेन आगरा से पुणे के लिए रवाना हुई थी। महिला अपने पति के साथ ए-1 कोच की सात नम्बर सीट पर सवार थीं और मुरैना स्टेशन के पास उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। महिला की तबियत बिगड़ने पर उनके पति राजवीर सिंह और अन्य यात्रियों ने टीटी और ट्रेन स्टाफ को सूचित किया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर रुकी और महिला को उतारा गया। डिप्टी एसएस दिनेश सिंह सिकरवार ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कई बार कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस लगभग चालीस मिनट बाद भी नहीं पहुंची। इसके बाद, प्राइवेट एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक समय बीत जाने के कारण उनकी मौत हो गई। सरकारी एम्बुलेंस महिला की मौत के बाद स्टेशन पर पहुंची।

ग्वालियर स्टेशन पर तीसरी मौत

यह पहला मामला नहीं है जब एम्बुलेंस की देरी के कारण किसी यात्री की मौत हुई हो। बीते कुछ महीनों में ग्वालियर स्टेशन पर यह तीसरी मौत है, जिसमें पहले एक वाइस चांसलर की भी मौत हो चुकी है। इससे पहले, एक यात्री का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया था और एम्बुलेंस आधे घंटे की देरी से आई, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी। शहरी क्षेत्रों में 108 एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 18 मिनट निर्धारित है, जबकि इस मामले में एम्बुलेंस 50 मिनट की देरी से पहुंची, जिससे मरीज की स्थिति और बिगड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *