दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में स्थित प्रसिद्ध कंकाली मंदिर के पुजारी को अपराधियों ने मारी गोली दी. दो वर्ष पहले कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी की हत्या मामले में पुजारी गवाह है. गोली बारी की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब पीड़ित देर शाम अपने चाचा के अंतिम संस्कार लौट रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
दरभंगा के रामबाग किला स्थित कंकाली मन्दिर, कामेश्वर धार्मिक न्यास द्वारा संचालित किया जाता है. मंदिर के प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा की हत्या के मामले में गवाह उनके पुत्र वैभव झा को बदमाशों ने गोली मार दी है. घटना उस समय हुई जब वो देर शाम अपने चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इसी दौरान चोरौत और पुपरी के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू क दी. उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान वैभव झा के दाहिने हाथ में गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायल वैभव को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अक्टूबर 2021 में कंकाली मन्दिर के प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा मंदिर परिसर में गोली मारकर दबंगों ने हत्या कर दी थी. वहीं ये मामले अभी दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अधीन है. हत्या के मामले का एक गवाह मृतक का पुत्र आयुष वैभव भी है, इसकी गवाही पिता हत्या मामले में होनी अभी बाकी है.
बदमाशों ने की फायरिंग
आयुष वैभव ने कहा कि वो अपने चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहा था. लौटते समय दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और पिस्तौल तान दी और कहा कि पुजारी हत्या में गवाही क्यों दें रहे हो. जिस पर आयुष ने अपराधियों से कहा कि आप कौन हैं और मुकदमे से क्या मतलब है? यह सुनते ही अपराधी ने फायरिंग कर दी. आयुष वैभव ने फायरिंग के दौरान पिस्तौल पर हाथ मार दिया जिस वजह से गोली हथेली को छेदकर निकल गई. आयुष के चिल्लाने और फायरिंग की आवाज पर लोग दौड़े तो अपराधी फरार हो गए.
परिजनों ने सुरक्षा की मांग की
करीब डेढ़ वर्ष पहले कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी एवं आयुष वैभव के पिता राजीव झा की हत्या गोली मारकर की गई थी. जिसका मुकदमा दरभंगा सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा है इस मामले में अभियोजन की ओर से 8 गवाहों की गवाही कराई गई है. जल्द ही इसका फैसला आने वाला है. आयुष वैभव के परिजनों ने बताया कि इसी को लेकर गोली मारी गई है. उन्होंने आयुष की सुरक्षा की मांग की है.