WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में किए बड़े बदलाव, आंद्रे रसेल बाहर

WI vs ENG 3rd T20: T20 सीरीज के बीच में वेस्टइंडीज की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं. एक तो आंद्रे रसेल बाहर हो गए हैं. और दूसरा ये कि सस्पेंड खिलाड़ी को टीम में वापस बुलाया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है. 5 T20 मैचों की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज फिलहाल 0-2 से पीछे है.

इसके पीछे कुछ और वजह है?
अब सवाल ये है कि क्या वेस्टइंडीज का बीच सीरीज में टीम में बदलाव करना पहले दो T20 में हार का नतीजा है या माजरा कुछ और है? आंद्रे रसेल को लेकर कहा जा रहा है कि वो इंजरी के चलते बाहर हुए हैं. वहीं अल्जारी जोसेफ को वापस बुला लिया गया है क्योंकि उन पर लगा सस्पेंशन अब खत्म हो गया है.

शेमार जोसेफ की जगह अल्जारी जोसेफ की वापसी
अल्जारी जोसेफ पर 2 मैचों का बैन लगा हुआ था. यही वजह थी कि वो सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर रहे. अब शेमार जोसेफ की जगह उन्हें टीम में जगह मिली है. वहीं आंद्रे रसेल के बाएं टखने में इंजरी बताई जा रही है. यही वजह है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी 3 मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह ऑलराउंडर शमार स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है. शमार स्प्रिंगर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की T20 सीरीज में खेलते दिखे थे.

तीसरे T20 में जीत जरूरी
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे T20 में उसने 7 विकेट से मैदान मारा था. अब अगर तीसरे T20 में भी उसे जीत मिलती है तो सीरीज भी उसकी हो जाएगी, जो कि वेस्टइंडीज बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी कि ऐसा हो. कैरेबियाई टीम की नजर अब पूरी तरह से T20 सीरीज में वापसी पर होगी. सीरीज के आखिरी 3 मुकाबले डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंड पर खेले जाएंगे. ये तीनों मैच जीतकर ही वेस्टइंडीज सीरीज जीत सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *