जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कनाडा क्यों हुआ नाराज, प्रसारण के तुरंत बाद मित्र देश के मीडिया पर लगाया बैन…

पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे।

इस दौरान उन्होंने राजधानी कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित किया था, जिसका प्रसारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ पर किया गया।

यह बात कनाडा को चुभ गई और कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इस कदम से नाराज होकर ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और पेजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान एस जयशंकर ने भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगा रहा है।

विदेश मंत्री ने कनाडा के इस आरोप का भी खंडन किया कि भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आदेश दिया था।

कनाडा द्वारा खीझ में उठाए गए कदम को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा का पाखंड बताया है और कहा है कि जयशंकर ने सिर्फ कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दिए जा रहे राजनीतिक संरक्षण और प्रश्रय का ही मुद्दा उठाया है।

यह वाकया पिछले रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू महासभा मंदिर परिसर में हिन्दुओं पर हुए हमले के बाद हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खुद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की थी।

जायसवाल ने कहा, “जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल, पेज पर पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित किया, उसके घंटे भर के अंदर या कुछ और समय बाद ब्लॉक कर दिया गया, जबकि बड़ी संख्या में प्रवासी उसे देखा करते हैं। अब यह कनाडा में रह रहे दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है।” उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।”

The post जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कनाडा क्यों हुआ नाराज, प्रसारण के तुरंत बाद मित्र देश के मीडिया पर लगाया बैन… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *