हनी ट्रैप से एक्स आर्मी मैन को ऐंठने का प्लान: खुला राज तो महिला हुई फरार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि एक महिला ने रिटायर्ड आर्मी मैन का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उससे 15 लाख रुपए की मांग की। धमकी और ब्लैकमेल से तंग आकर आर्मी मैन ने कई बार सुसाइड करने का भी मन बना लिया था, लेकिन दोस्त के समझाने पर वो थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है। ग्वालियर के रहने वाले हेमंत परमारट जो कि एक रिटायर्ड आर्मी मैन है और अभी वर्तमान में ट्रेवल्स का संचालन करता है। पिछले 4-5 महीने पहले टेक्सी किरए पर ले जाने के सिलसिले में आर्मी मैन की मुलाकात मुरार की रहने वाली एक महिला से होती है। इसके बाद महिला आर्मी मैन को कॉल करके मथुरा ले जाने के लिए बुक करती है। महिला की बुकिंग पर आर्मी मैन खुद टैक्सी चलाकर उसे मथुरा लेकर जाता है। इस दौरान महिला चालाकी से उसके अश्लील वीडियो बना लेती है। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगती है। इतना ही नहीं महिला आर्मी मैन से 15 लाख रुपए की मांग करती है। आर्मी मैन महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आ जाता है और सुसाइड करने का मन बना लेता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक दोस्त होती है और वो दोस्त के कहने पर मामले की शिकायत दर्ज करवाता है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर देती है। वहीं इस मामले में सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि एक हनी ट्रैप मामले की शिकायत आई है, जिसमें एक रिटायर्ड आर्मी मैन ने एक युवती और उसके साथी के खिलाफ ब्लैकमेल करने और पैसों की मांग करने की शिकायत की है। आर्मी मैन की शिकायत पर आरोपी महिला औऱ उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस महिला और उसके साथी की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हनी ट्रैप से बचने के लिए ये करें

यदि आपके वॉट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है, तो आप उस कॉल को उठाते वक्त मोबाइल के कैमरे पर अपनी अंगुली या कैमरे को छुपाकर कॉल उठाएं। इसके बाद कुछ आपको अश्लील चीज दिखें तो कॉल को तुरंत काट दें। अगर आपके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है और कोई महिला आपसे दोस्ती करने का बोलती है तो बिल्कुल भी न करें। क्योंकि वो आपको हनी ट्रैप के मामले में फंसा सकती है। अज्ञात नंबर से कॉल आने के बाद अगर आपको किसी जगह पर बुलाया जाए, तो वहां ना जाकर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफास कर सके। यदि हनी ट्रैप की टीम आपका वीडियो बना लेती है और आपको वीडियो वायरल करने की धमकी दे, तो डरे नहीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। इससे आप ठगी से बच सके। किसी भी अनजान महिला से दोस्ती करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। आगे आपके साथ इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसके साथ ही ब्लैकमेल के प्रयासों से सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *