WTC Final 2025 Equation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर है. अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. WTC फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज को जीतने वाली टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. इसी वजह से 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है.
मौजूदा वक्त में हर एक टेस्ट मैच से वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल बदल रही है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर कैसे टीम इंडिया WTC फाइनल में प्रवेश कर सकती है. न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में हराकर परेशानी बढ़ा दी थी. अब टीम इंडिया पर फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. अब, सब कुछ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर निर्भर करता है. ऐसे में जानिए अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से सीरीज जीत लेता है तो फिर WTC फाइनल का समीकरण क्या होगा.
अगर भारतीय टीम 3-1 से सीरीज जीत लेती है तो क्या WTC फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी?
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब बाकी दो टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे. हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, गाबा में टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा लग रहा है कि किस्मत टीम इंडिया के साथ है. अब, भारत मेलबर्न और सिडनी में अगले दो टेस्ट मैच जीत लेता है तो वो 138 अंकों के साथ अधिकतम 60.52% तक पहुंच सकता है. अगर टीम इंडिया ऐसा कर लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और टीम इंडिया का टिकट कंफर्म हो जाएगा.
भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वो दोनों टेस्ट जीतने के बाद भी कंगारू 57% PCT तक ही पहुंच पाएंगे. इसका मतलब है कि फिर वे WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे.