सफाई कर्मियों का बीमा 5 लाख किए जाने के फैसले का स्वागत

देहरादून। उत्तराखंड की निकायों के सफाई कर्मियों का बीमा 5 लाख किए जाने के फैसले का राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा ने स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड की निकायों के 6500 पर्यावरण मित्रों सफाई कर्मियों, स्थाई कर्मचारी, संविदा एवं मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मियों का बीमा जो पूर्व में 2 लाख स्वीकृत किया गया था, को बढ़ाकर 5 लाख किये जाने की घोषणा की है साथ ही मंत्री ने कहा है कि बीमा की प्रीमियम राशि सफाई कर्मचारी से नहीं ली जाएगी बल्कि प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। सफाई कर्मी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर उसके परिजनों को रुपए 5 लाख की धनराशि दी जाएगी। राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक भगवत प्रसाद मकवाना का कहना है कि सरकार का यह फैसला पर्यावरण मित्रों के हित में लिया गया एक सराहनीय एवं स्वागत योग्य फैसला है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा देहरादून में आयोजित भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल, शहरी विकास और वित्त मंत्री द्वारा प्रदेश की निकायों के सफाई कर्मियों के बीमा राशि बढ़ाई जाने की घोषणा की थी। मकवाना ने यह भी कहा कि 2014 में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को लघु 1 लाख के बीमा को उत्तराखंड में बंद कर दिया गया था। संगठन सफाई कर्मियों के बीमा को लागू करने के लिए शुरू से ही इस मांग को पूर्व जोर तरीके से उठता रहा। किंतु भाजपा सरकार ने रुपए 5 लाख सफाई कर्मचारियों का बीमा लागू किए जाने की घोषणा करके उनको राहत देने का कार्य किया है। इससे पूर्व भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आउटसोर्स सफाई कर्मियों के मानदेय को बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन करने के आदेश जारी कर चुके हैं। जिसका लाभ सफाई कर्मचारियों को प्राप्त हो रहा है।
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रदेश ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा भाजपा की प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। श्री मकवाना ने कहा कि शीघ्र प्रदेश की धामी सरकार प्रदेश के सफाई कर्मियों के नियमितीकरण और आबादी में मानकों के अनुसार उनकी नई स्थाई भर्ती करेगी तथा राज्य में सफाई कर्मचारियों के हित में सफाई कर्मचारी आयोग का शीघ्र गठन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *