वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ सिर्फ 2 दिन में बजट का इतने प्रतिशत निकाल चुकी है फिल्म 

पूरी देश साउथ इंडियन फिल्मों का दीवाना हो चुका है. पुष्पा 2 की फिलहाल बॉक्स ऑफिस में तूफानी मौजूदगी के साथ ये जाहिर है कि दर्शकों को ऐसी फिल्में पसंद आ रही हैं. दर्शकों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड ने वैसे ही ट्रीटमेंट वाली फिल्म 'बेबी जॉन' इस क्रिसमस पर रिलीज की है.

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की साल 2016 में आई 'थेरी' से इंस्पायर्ड और कुछ हद तक रीमेक भी कही जा सकती है. फिल्म की रिलीज के पहले कई जानकारों को जितनी उम्मीद थी फिल्म ने करीब-करीब वैसी ही ओपनिंग भी ली है. चलिए अब जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई कर ली है.

वरुण धवन- कीर्ति सुरेश की फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग ली. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 4.50 करोड़ की कमाई कर ली है.

फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

बेबी जॉन को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो ये कुल बजट का करीब 8% होता है. फिल्म वैसे भी शुक्रवार को न रिलीज होकर उससे 2 दिन पहले रिलीज की गई. मतलब शुक्रवार के बाद वीकेंड शुरू होते ही फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.

थिएटर्स में अब भी मुफासा और पुष्पा 2 जैसी फिल्में लगी हुई हैं. पुष्पा 2 की 21 वें दिन की कमाई बेबी जॉन की ओपनिंग डे कमाई से ठीकठाक ज्यादा रही है. आज भी पुष्पा 2 ज्यादा दर्शक अपनी ओर खींच रही है. तो जाहिर है कि पुष्पा 2 के जादू के सामने बेबी जॉन थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश फिल्म में अहम किरदारों को निभाते नजर आए हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं. इसके अलावा, जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखे हैं. फिल्म को डायरेक्टर कलीस ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *