देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार पूजा अर्चना की. उन्होंने हवन के बाद नौ दुर्गा की प्रतीक स्वरूप नौ कन्याओं का पूजन भी किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
बता दें कि देशभर में आज नवरात्रि के आखरी दिन देवी के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जा रही है. नवरात्रि में मां जगदम्बा के विविध स्वरूपों की पूजा के बाद आज देशभर में कन्या पूजन किया जा रहा है और हवन भी किया जा रहा है. साथ ही आज भगवान श्री रामचंद्र जी का प्राक्ट्योत्वस भी मनाया जा रहा है.