वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार से अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चीन पर भी इसी तरह के टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।
कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा
ट्रंप ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे कि जिन सामानों पर टैरिफ लगाया जाएगा, उनमें तेल को शामिल किया जाए या नहीं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से कहा, ''हम कई कारणों से कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। हमें ऐसा करना ही होगा क्योंकि इन देशों से हमें भारी घाटा हो रहा है। ये टैरिफ समय के साथ बढ़ सकते भी हैं और नहीं भी।''
ट्रंप ने कही ये बात
उन्होंने टैरिफ के कारणों के पीछे अवैध आव्रजन, नशीले पदार्थों की तस्करी और घाटे के रूप में कनाडा और मेक्सिको को दी जाने वाली भारी सब्सिडी को बताया। जबकि तेल पर टैरिफ लगाने को लेकर उन्होंने कहा, ''हम आज रात तेल पर टैरिफ को लेकर विचार करेंगे। क्योंकि वे हमको तेल भेजते हैं, इसलिए यह निर्भर करता है कि इसकी कीमत कितनी है। अगर तेल के दाम उचित हैं, अगर वे हमसे सही से व्यवहार करते हैं, हालांकि ऐसा नहीं है।''
चीन को टैरिफ भी देना होगा
वहीं, चीन को लेकर उन्होंने कहा, ''चीन को हमारे देश में फेंटेनाइल भेजना और हमारे लोगों को मारना बंद करना होगा। चीन को इसके लिए टैरिफ भी देना होगा। क्या होगा, यह हम तय करेंगे।'' बता दें कि फेंटेनाइल एक अत्यधिक नशे की लत वाला कृत्रिम नशीला पदार्थ है, जो डीईए के अनुसार अमेरिका में सबसे घातक ड्रग के रूप में खतरा पैदा कर रहा है।
टैरिफ का जवाब देगा कनाडा: ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो वह जोरदार ढंग से जवाब देंगे। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से कठिन समय के लिए तैयार रहने की बात कही। कनाडा-अमेरिका संबंधों पर एक सलाहाकार परिषद से चर्चा के दौरान ट्रूडो ने कहा कनाडा एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है।
देश जवाब के लिए तैयार है, जो उद्देश्यपूर्ण, सशक्त लेकिन उचित और त्वरित होगा। हम ऐसा चाहते नहीं हैं लेकिन अगर उन्होंने कदम बढ़ाया, हम भी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल सभी विकल्प खुले हुए हैं।