भोपाल, 06 जून। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ के गेल परिसर में गेल कर्मचारियों के बच्चों के साथ पीपल का पौधा रोपा। उन्होंने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चों को अपने, माता-पिता के जन्म-दिवस और परीक्षा में अच्छे अंक आने तथा जीवन की अन्य उपलब्धियों पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि धरती पर जीवन बनाए रखने के लिए हरियाली बचाना और हरियाली को बढ़ाना जरूरी है। पर्यावरण की सेवा हम सबका मानवीय और नैतिक कर्त्तव्य है। हम सबको जीवन के प्रत्येक महत्वपूर्ण अवसर पर पौधे अवश्य लगाना चाहिए।