उमरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में नगरीय निकाय उमरिया एवं त्रिस्तरीय पंचायतो की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु मास्ट्र ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविंद सिंह मरकाम, मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा फोटो मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 12 सितंबर को किया जाएगा। उन्होने कहा कि पूरी शुध्दता के साथ फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम कों अंजाम दिया जाए। जो व्यक्ति पात्र है उनको जोडा जाए तथा जो व्यक्ति गांव अथवा नगरीय निकायों से कहीं चले गये है उनके नाम हटा दिए जाए ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि फोटो युक्त सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 1 जनवरी 2024 की स्थिति में करने उन्हें प्रकाशित करने तथा सूचियों के संबंध में प्रस्तुत दावे और आपत्तियो का निराकरण कर उन्हे संशोधित करते हुए अंतिम रूप देने के लिए रजिस्ट्री करण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। मास्टपर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का परीक्षण, व्दितीय चरण में मतदाताओ की शिफ्ंिटग और वेरीफिकेशन, तृतीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम चरण मे मतदाता सूची तैयार करने, दावा आपत्ति प्राप्त की प्रारंभ तैयारी , ई आर ओ के कार्य, प्राधिकृत कर्मचारियों के कार्य, दावा आपत्ति फार्म, दावा आपत्ति प्राप्त करते समय सावधानियां, दावा आपत्ति की जांच करते समय सावधानियां, दावा आपत्ति फार्म का निराकरण, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन की जानकारी दी गई।