बरगी बांध के किनारे पर्यटक फिर उठाएंगे साहसिक खेलों का लुत्फ

भोपाल । हनुमंतिया की तर्ज पर जबलपुर के बरगी बांध के किनारे सात वर्ष बाद पर्यटक फिर से साहसिक खेलों का रोमांच का मजा उठा सकते हैं। इंतजार है तो मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की हरी झंडी का। बोर्ड के पास प्रदेश स्तर से साहसिक खेलों के आयोजन के प्रस्ताव पहुंच रहे हैं जिसमें जबलपुर भी शामिल है। कहा जा रहा है कि यदि जबलपुर में पुन: साहसिक खेल आयोजित होते हैं तो बरगी सहित आस-पास के ग्रामीणों को दो माह तक रोजगार भी मिल सकेगा।
बरगी बांध के किनारे ग्राम खमरिया के समीप जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010 से लेकर 2017 तक यानि हर वर्ष साहसिक खेलों का आयोजन कराया गया था। सात साल पहले झील महोत्सव के नाम से वाटर स्पोट्र्स और साहसिक खेलों की शुरुआत हुई थी।

लगाए जाते है अस्थाई टेंट, होटल
साहसिक खेलों के दौरान बरगी बांध के समीप खाली जगहों पर अस्थाई कपड़े के टेंट से तैयार किए जाते हैं। पूर्व में भी करीब दो दर्जन काटेज बनाए गए थे। यहां पर्यटक बांध के किनारे सर्द रात काटेज में गुजारा करते थे। जिसका अनुभव रोमांचित होता था। वहीं बनाना राइट,वाटर सर्फिंग भी करते थे। अधिकांश लोग तो सिर्फ इन खेलों को देखने पहुंचते हैं। हनुमंतिया द्वीप मध्य प्रदेश पर्यटन में एक उभरता जल पर्यटन स्थल है। यह पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा शहर के करीब है। यह मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित और संचालित है। हनुमंतिया नाम के स्थानीय गांव के नाम पर है जो मध्य प्रदेश में खंडवा जिले की पुनासा तहसील में स्थित है। राज्य पर्यटन विभाग ने इस क्षेत्र को जल पर्यटन गतिविधि के लिए उपयुक्त पाया, इसलिए इसे विकसित करने का निर्णय लिया, जिसमें उन्होंने बोट-क्लब, आवास सुविधा, सडक़ संपर्क सुनिश्चित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *