भोपाल के बीचोंबीच टाइगर…2 गायों का शिकार

चंदनपुरा में अचानक कार के सामने आया बाघ; वन विभाग ने रास्ता बंद किया

भोपाल। राजधानी भोपाल के बीचोंबीच 2 टाइगर का मूवमेंट है। इन्होंने 24 घंटे में 2 गायों का शिकार कर लिया। इसके चलते वन विभाग ने चंदनपुरा इलाके की सडक़ को बंद कर दी है। ताकि, लोग वहां नहीं जा सके। इससे पहले दो टाइगर एक कार (स्कॉर्पियो) के सामने अचानक आ गए। जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई। बाघ के मूवमेंट से लोग में दहशत है। कार के पेड़ से टकराने का मामला शुक्रवार सुबह का है। जागरण लेक सिटी के पास सडक़ पर टाइगर का मूवमेंट रहा। प्रत्यक्षदर्शी राजेश जैन ने बताया कि इलाके में दो टाइगर घूम रहे हैं। इनमें एक छोटा है, जबकि दूसरा अच्छी कदकाठी का। जागरण लेक सिटी के पास दोनों घूमते हुए सडक़ पर आ गए। इससे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोपहर में एक और गाय का शिकार टाइगर ने किया।

वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट
बता दें कि वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट रहता है। इस इलाके में कई बाघ हैं। मदरबुल फार्म में बाघ गायों का शिकार भी कर चुके हैं। रेंजर शिवपाल पिपल्दे ने बताया, टाइगर के मूवमेंट के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं, सर्चिंग की जा रही है। बाघ ने दो गायों का शिकार किया है। प्रत्यक्षदर्शी जैन ने बताया, टाइगर देखकर डर के मारे आंखें बंद हो जाती है। स्कार्पियो ड्राइवर भी डर गया और इस कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राजेश कुछ दूर मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे थे।

इलाके में चार दिन से मूवमेंट
बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया कि चंदनपुरा, जागरण लेक सिटी के पास, मदरबुल फार्म के आसपास के इलाकों में पिछले चार दिन से टाइगर का मूवमेंट है। ये टाइगर सडक़ पर भी आ रहे हैं। दूसरी ओर, यहां पर लापरवाही बरती जा रही है। हर रोज दर्जनों की संख्या में डंपर निकल रहे हैं। वहीं, निगम ने इलाके में स्ट्रीट लाइट भी लगा दी। जिससे लोग अब ज्यादा संख्या में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं। इससे डर है कि बाघ और इंसान के बीच कहीं आमना-सामना न हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *