छत्तीसगढ़-बस्तर के तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने अभियान किया तेज

बस्तर.

बस्तर में लगातार पुलिस के द्वारा अंदुरुनी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते साउथ बस्तर डिविजन के तीन नक्सलियों ने मलकानगिरी में एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इस समर्पण से बस्तर के साउथ बस्तर डिवीजन को झटका भी लगा है। बताया जा रहा है कि बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी के नेतृत्व में अभियान चला रहे है।

इस दिनों बस्तर में तैनात अलग -अलग पुलिस विभाग के टीम के द्वारा लगातार टॉप नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे है। जिसका नतीजा यह निकला कि करीब 141 के लगभग नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। जिसके बाद साउथ बस्तर डिवीजन के देवा माड़वी, अदम मड़कामी और मुका सोड़ी के द्वारा गुरुवार को मलकानगिरी एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह भी बताया गया है कि जिन नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है। वे सभी जनवरी 2024 के बाद से लगातार समर्पण का विचार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *