नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत में विमानों को बम से धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक और इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. नागपुर से कोलकाता जा रही इस फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर यह कदम उठाया गया. जैसे ही फ्लाइट में बम की सूचना मिली, एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय लागू किए गए. बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया गया. यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकालकर विमान को खाली कर दिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच की जा रही है.

187 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सुरक्षित
हालांकि, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं. फिलहाल विमान की जांच जारी है. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की हरकत कौन कर रहा है. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतारा गया. अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते को बुलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की जा रही है.

फर्जी धमकियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां जुटी
वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने लगातार मिल रही फ्लाइटों की धमकियों को लेकर कहा है कि इन फर्जी खतरों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां, कानून प्रवर्तन शाखा, और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं. इसके साथ ही, केंद्र सरकार एविएशन कानूनों में बदलाव लाने पर भी विचार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *