गर्मी छुट्टी में घर जाने की बना रहे योजना? चलाई जाएंगी 9111 स्पेशल ट्रेनें…

रेलवे बोर्ड ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए देशभर में 9111 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

गत वर्ष इस दौरान 6369 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं। इसका कारण लोकसभा चुनाव को भी माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि चुनाव में मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घर जा सकते हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हर साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रियो की भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं।

नियमित ट्रेनों में पहले से वेटिंग लिस्ट होने के कारण स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी।

विभिन्न जोनल रेलवे ने संभावित भीड़ के मद्देनजर देशभर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। 

इन राज्यों को फायदा
जोनल रेलवे दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

अधिकारी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के आंकलन के आधार पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की संख्या को कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है। 

बोर्ड ने जोनल रेल को रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। वहीं, स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *