₹1300 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- खरीदो…

 अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

आप टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के शेयर (Voltas) पर फोकस कर सकते हैं। कंपनी के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं।

बीते शुक्रवार 5 अप्रैल को वोल्टास का स्टॉक 2% बढ़कर 1241.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी था।

1350 रुपये पर जा सकता है शेयर

एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने अगले कुछ सालों में कंपनी की आय में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए वोल्टास लिमिटेड का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने वोल्टास पर अपने टारगेट प्राइस को पहले के 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये कर दिया है।

एचएसबीसी ने एक नोट में कहा, ‘हम स्टॉक पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखते हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि वोल्टास भारत में अंडरपेनिट्रेटेड रूम एसी कैटेगरी के लिए सबसे अच्छे प्रॉक्सी में से एक है।”

कंपनी ने बेच डाली 2 मिलियन यूनिट AC

वोल्टास की एसी बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 35 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 20 लाख इकाई के पार हो गई है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही वोल्टास घरेलू बाजार में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

टाटा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि इस प्रदर्शन का श्रेय वर्ष के दौरान कूलिंग उत्पादों की लगातार मांग, एक मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन वितरण नेटवर्क और नवाचार आधारित नए उत्पाद पेश करने को दिया गया है।

वोल्टास ने कहा, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 लाख से अधिक एसी बेचने की उपलब्धि हासिल की, जो भारत में किसी भी ब्रांड द्वारा किसी वित्त वर्ष में एसी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।”

बयान के अनुसार, “वोल्टास भारत में एयर कंडीशनिंग उद्योग में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला पहला ब्रांड है।” देश का आवासीय एसी बाजार वित्त वर्ष 2023-24 में एक करोड़ इकाई रहने का अनुमान है।

यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 1.15 करोड़ इकाई पर पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *