Stocks Of The Week: लगातार 11 दिनों तक बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज (9 दिसंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार सुस्ती के साथ खुला है. निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप इस हफ्ते बाजार में खरीदारी करके अपने पोर्टफोलियो को मुनाफे का स्वाद चखाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह पर इन चुनिंदा शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने एक हफ्ते में अच्छे मुनाफे के लिए इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर क्या टारगेट और स्टॉप लॉस दिए हैं.
Tata Motors
Target Price – 850/880
Stop Loss – 785
PG Electroplast
Target Price – 850
Stop Loss – 790
SJVN
Target Price – 125-130
Stop Loss – 117
Axis Bank
Target Price – 1220
Stop Loss – 1170
Minda Corp
Target Price – 570/590
Stop Loss —–
Eris Lifescience
Target Price – 1590/1630
Stop Loss —–
Gujarat Fluoro
Target Price – 4670/4750
Stop Loss —-
Disclaimer: यहां दी गई शेयर निवेश सलाह बाजार विशेषज्ञों द्वारा दी गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लें।