शेयर बाजार में आएगी 2008 की मंदी से भी बड़ी गिरावट? अमेरिकी अर्थशास्त्री का दावा…

भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है।

इस खुशनुमा माहौल के बीच अमेरिका के चर्चित अर्थशास्त्री हैरी डेंट ने चेतावनी दी है कि निकट भविष्य में स्टॉक मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट होगी।

फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में 71 वर्षीय अर्थशास्त्री ने आगाह किया कि शेयर बाजार में तूफान से पहले की शांति है।

डेंट ने जोर देकर कहा कि जब शेयर बाजार का बुलबुला फूट जाएगा तो बाजार में साल 2008 की महामंदी से भी बड़ी गिरावट आएगी।

बता दें कि डेंट एक चर्चित अर्थशास्त्री हैं जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अपने विचारों को मुखर होकर लिखते या बोलते हैं।

नैस्डैक में 92% गिरावट

डेंट ने कहा कि यह बुलबुला पूरी तरह से कृत्रिम है। अधिकांश बुलबुले लगभग 5-6 वर्षों तक पहचाने नहीं जाते हैं। बाजार का यह बुलबुला 14 वर्षों से चल रहा है। इसलिए आपको 2008 से 2009 के मंदी की तुलना में बाजार की बड़ी गिरावट की उम्मीद करनी होगी।

डेंट ने जोर देकर कहा कि स्थिति लंबे समय तक एक जैसी नहीं रहेगी। मुझे लगता है कि हम अमेरिकी बाजार के सूचकांक एसएंडपी को शीर्ष से 86% और नैस्डैक को 92% नीचे जाते हुए देखेंगे।

2008 की मंदी

आपको बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार साल 2008 की मंदी में क्रैश हो गए थे। बाजार में यह मंदी तब आई जब अमेरिका की वित्तीय फर्म ‘लेमन ब्रदर्स’ के दिवालिया होने का ऐलान किया। इसके बाद दुनियाभर की तमाम अर्थव्यवस्था में बैचैनी आ गई।

इसका खामियाजा भारत समेत दुनियाभर के निवेशकों को भुगतान पड़ा। ना सिर्फ निवेशकों के पैसे डूबे बल्कि वैश्विक स्तर पर छंटनी भी हुई।

ऑल टाइम हाई पर भारत का बाजार

भारत का शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके सर्वकालिक उच्चस्तर 77,079.04 से केवल 28.51 अंक दूर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.1 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर दिन में कारोबार के दौरान 23,441.95 के अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

कारोबार के अंत में यह 58.10 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,322.95 के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।

The post शेयर बाजार में आएगी 2008 की मंदी से भी बड़ी गिरावट? अमेरिकी अर्थशास्त्री का दावा… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *