‘ईसाई धर्म अपना लो परिवार खुश रहेगा’, यह कहने वाली तीनों महिलाएं खुद पहुंच गई जेल

सतना ।   सतना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन महिलाएं लोगों के पास जाकर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का प्रचार कर रही थीं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने महिलाओं पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल,  सतना जिले में धर्म परिवर्तन कराने का दवाब बनाने का मामला सामने आया है जो हनुमान नगर नई बस्ती का है। जहां, हनुमान नगर नई बस्ती निवासी आदर्श त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज करवाई कि तीन महिलाएं बस्ती के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रही हैं। शिकायत पर कोलगंवा पुलिस ने तीनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाओं में अर्चना साकेत, पार्वती साकेत और सोनू साकेत शामिल हैं। तीनों आरोपी महिलाएं सतना की निवासी हैं।

प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थीं

पीड़ित सतना निवासी आदर्श त्रिपाठी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि हनुमान नगर नई बस्ती की ओर जाते समय उसे तीन महिलाएं मिलीं, जिन्होंने उससे उसके कष्टों के बारे में पूछा। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता की तबियत खराब रहती है, तब महिलाओं ने उसे तीन पर्चे दिए और कहा कि "तुम ईसाई धर्म अपना लो और प्रभु यीशु की प्रार्थना करो, तुम्हारी सारी दुख-तकलीफें दूर हो जाएंगी। हिंदू धर्म में रहोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार का विनाश हो जाएगा, प्रभु यीशु तुम्हारे पिता की तबियत ठीक कर देंगे।" इतना सुनने के बाद युवक को शक हुआ कि ये महिलाएं धर्म परिवर्तन करवा रही हैं। इस पर शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं पर धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

महिलाओं को जेल भेजा 

कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि तीन महिलाएं प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रही हैं। इस पर हमने मामला दर्ज कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *