डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर रिपार्ट में दावा, गोली से नहीं कांच के टुकडों से लगी ट्रंप को चोट…

पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया।

इस हमले में ट्रंप के कान के पास चोट लगी है। बिल्डिंग पर राइफल के साथ बैठे हमलावर को सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ ही मिनटों के अंदर मार ड़ाला।

अब इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले को बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि गोली उनके कान को चीर कर निकल गई हो, हालांकि कुछ रिपोर्टों के अनुसार ट्रंप के कान के पास चोट गोली से नहीं बल्कि कांच के टुकड़ों से लगी।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने ऊपर हुए हमले के बारे में कहा कि उनकी हत्या का प्रयास किया गया। उन्होंने दावा किया कि गोली उनके कान को चीरती हुई निकल गई थी, जिससे उन्हें रक्तस्त्राव हुआ।

हालांकि रॉस्टोरी के अनुसार, कानून प्रवर्तन के अधिकारियों कथित तौर पर दो विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी दी है कि ट्रंप को गोली नहीं बल्कि कांच लगा है।

रिपोर्ट्स में दावा गोली से नहीं कांच से लगी चोट
न्यूजमैक्स और एक्सियोस की रिपोर्टों में कहा गया है कि अधिकारियों के अनुसार ट्रंप को कांच के टुकड़ों से चोट लगी है। गोली ट्रंप को न लगकर टेलिप्रॉम्प्टर को लगी, जिससे उसका कांच टूटकर ट्रंप को लगा।

लेकिन अभी भी इस घटना की जांच चल रही है। ट्रंप ने खुद को लगी चोट का कारण गोली को ही बताया है।

सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप खुद से करवाया हमला
पेंसिल्वेनिया में हुए हमले पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी और लगा जैसे वह कान को चीरती हुई निकल गई। जिसके बाद मंच पर वह मंच पर ही बैठ गए।

सिक्योरिटी गार्ड्स के सहयोग से वह उठे और हाथ हवा में उठाकर अपने आप को मजबूत दिखाने की कोशिश की। इस दौरान उनके कान से खून निकलता हुआ नजर आ रहा था।

हालांकि ट्रंप के कट्टर विरोधी लोगों ने दावा किया है कि ट्रंप ने यह हमला जानबूझकर खुद को चुनाव में बढ़त दिलाने के लिए करवाया है। उन्होंने सहानुभूति बटोरने के लिए यह काम करवाया है।

The post डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर रिपार्ट में दावा, गोली से नहीं कांच के टुकडों से लगी ट्रंप को चोट… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *