भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशो द्वारा राजगढ़ से माल लेकर आए ट्रक चालक से मारपीट करते हुए उसके हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंककर लाखो का माल भरा ट्रक लूटकर फरार होने वाले पॉचो बदमाशो को दबोच लिया है। टीआई सुरेश चन्द्र नागर के अनुसार 23 वर्षीय सर्जनलाल पाल प्रभुलाल पाल म्र 23 साल निवासी ग्राम बरायटा थाना नरसिंहगढ जिला रागजढ का रहने वाला है, और वहीं पर नेहरूद्दीन नामक व्यक्ति की गोल्डन ट्रांसपोर्ट की गाडी चलाता है। 4 जून को वह राजगढ़ से ट्रक में 56 क्विंटल लोहे की चादरे लोड कर भोपाल के लिये रवाना हुआ था। मंगलवार रात वह ट्रक लेकर छोला मंदिर स्थित टिंबर मार्केट पहुंचा था। पानी गिरने पर ट्रक को सीमेन्ट गोदाम के पास रोड किनारे खडा कर वह ट्रक मे बैठकर मोबाईल चला रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे दो युवक उसके पास आये जिनमें से एक युवक ने उसका मुंह दबा दिया और दूसरे ने गला पकड़कर फनर से उसे घायल करते हुए चुप रहने और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। उसी समय क्लीनर साइड से उनके दो और साथी बदमाश ट्रक के केबिन में घुस आए। चारों ने मिलकर सर्जनलाल के साथ मारपीट शुरु कर दी और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे ट्रक में ही पटकर ट्रक लेकर वहॉ से भानपुर की और निकल गए। थोड़ी दूर जाने पर बदमाशो ने सर्जनलाल का मोबाइल और पर्स भी छीनते हुए उसे ग्राम खेजडा के रास्ते पर झाडियों में फेंक दिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ट्रक और उसमें भरा माल सहित साढ़े 11 लाख का सामान लूटकर भागे हैं। वहीं उसके पर्स में भी नकगी सहित, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य जरुरी कागजात रखे थे। बाद में ड्रायवर ने जैसै तैसै खुद को बंधन से आजाद कराते हुए इसकी सूचना ट्रक मालिक नेहरूद्दीन को दी और उनके भोपाल आने पर अगले दिन छोला मंदिर थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। लूट समेत अन्य धाराओ में मामला कायम कर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। टीम ने आरोपियो के भागने के रास्ते का रुट मेंप बनाते हुए उन रास्तो के सीसीटीती कैमरो की चैन तैयार सभी कैमरे खंगाले। इन्वेटीगेशन के बीच ही पुलिस को मुखविर से सूचना मिली की लूअी गई लोहे की चादरे अभिषेक पंथी पिता बलराम पंथी (22) निवासी रायल सिटी औकर सेवनिया थाना सूखीसेवनिया के घर पर रखी हुई है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर अभिषेक पंथी को हिरसत में लेकर पुलिसिया अदांज में पूछताछ की। उसने खुलासा किया की उसने अपने साथी कृष्णकुमार अहिरवार उर्फ भूरा पिता औकार अहिरवार (25 )निवासी शंकर नगर छोलामंदिर, पवन धाकड पिता मुन्नालाल धाकड (23 ) निवासी विश्वकर्मा नगर, निशातपुरा, हेमराज अहिरवार पिता प्रेमसिंह (19) निवासी मरखंडी थाना सुल्तानगंज जिला रायसेन हाल पता शंकर नगर छोलामंदिर और विशाल अहिरवार पिता कमल सिंह (19) निवासी नगर निगम कालोनी छोलामंदिर के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही लूटी गई लोहे की चादरे जो उसके घर पर रखी है, इन्हें बैचकर पैसे आपस मे बांटना तय हुआ है। और लूटा गये ट्रक से चादरे उतारने के बाद ट्रक को टुकड़े कर उसके पार्ट्स बैचने के लिये कृष्णकुमार अहिरवार और पवन धाकड लेकर गये है, जो कोकता बायपास पर ट्रक की तोड़फोड़ कर रहे है। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियो को घेराबंदी कर दबोचते हुए लूटा गया ट्रक, लोहे की चादरे पर्स और नगदी सहित ड्रायवर को मारने वाले फनर को जप्त कर लिया। लूटेरो ने बताया कि ड्राइवर से लूटी गई नगदी उन्होनें खाने-पीने मे खर्च कर दी है। पुलिस बदमाशो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है।