देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक झंडा मेला के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष गुरु राम राय जी के पावन जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला देहरादून का ऐतिहासिक एवं पावन झंडा मेला मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक भी है।

मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक :-

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ आपसी प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि गुरु राम राय जी महाराज की शिक्षाएं और उनके संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। इस दौरान चारधाम यात्रा को लेकर धामी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सीएम धामी ने बताया कि इस बार चारधाम और यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया जा रहा है। श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में दो नए अस्पताल खोले जा रहे हैं।

श्री केदारनाथ में 17 बेड और श्री बद्रीनाथ में 45 बेड के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, जो तीर्थयात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *