नए साल की पहली शाम एक बार फिर राहत साहब के नाम

विविध रंगों से सजी होगी "राहत की बात"

इंदौर। देश-दुनिया के लोकप्रिय शायर एवं इंदौर की शान डॉ.राहत इंदौरी के पचहत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर हो रहे विविधरंगी आयोजन 'राहत की बात' के पोस्टर का विमोचन स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के आयोजन में किया गया। इस अवसर पर राहत साहब के परिवार के  सदस्यों का सम्मान भी किया गया। 

 डॉ. राहत इंदौरी फाउंडेशन में श्री फैसल राहत एवं श्री सतलज राहत ने बताया कि बुधवार, एक जनवरी 2025 को लाभ मंडपम में आयोजित ' राहत की बात ' में  मुशायरा, सूफियाना महफिल, दास्तानगोई, किताबों का विमोचन उन कार्यक्रमों का गुलदस्ता तैयार किया गया है जो राहत साहब को पसंद थे। नए साल की पहली शाम एक बार फिर शहर का सांस्कृतिक कैलेंडर की शुरुआत राहत साहब के साथ होगा।

एक जनवरी को शाम चार बजे डॉ. राहत इंदौरी की शख्सियत और फ़न पर डॉ. अज़ीज़ इरफान, डॉ. दीपक रूहानी और हिदायतुल्लाह खान से श्री सतलज राहत संवाद करेंगे। साथ ही डॉ. अज़ीज़ इरफान की किताब "ख्वाब की खेतियाँ" का विमोचन भी किया जायेगा। शाम पांच बजे दास्तानगोई की जगत के सबसे बड़े सितारे लखनऊ के डॉ. हिमांशु बाजपेयी डॉ. राहत के जीवन पर आधारित  "दास्तान-ए-राहत' प्रस्तुत करेंगे। 

' राहत की बात' के तीसरे सत्र ' कलाम-ए-राहत' में आफ़ताब क़ादरी राहत साहब की ग़ज़लों को सूफियाना अंदाज़ में पेश करेंगे। शाम सात बजे 7 बजे राहत साहब के अनसुने अनपढ़े कलामों का रेख़्ता पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक "मैं जिंदा हूं" का विमोचन किया जाएगा। इसके बाद आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा में देश के नामचीन शायरों के साथ राहत इंदौरी फाउंडेशन की पहले के अंतर्गत दो उभरते हुए शायर भी अपने कलाम पढ़ेंगे। इस वर्ष के मुशायरे में प्रो. वसीम बरेलवी, श्री नवाज़ देवबंदी, श्री नईम अख़्तर खादमी, श्री इक़बाल अशहर, ताहिर फ़राज़, मंज़र भोपाली, नदीम फर्रुख, सुश्री शबीना अदीब, श्री शाहिद अंजुम, अल्ताफ़ ज़िया, लियाक़त जाफरी, सरोश आसिफ़, तजदीद साक़ी, आदित्य जरखेज़ के साथ राहत साहब के सुपुत्र एवं नई पीढ़ी के मशहूर शायर श्री सतलज राहत अपने कलाम पेश करेंगे। आयोजक श्री फैसल राहत और सतलज राहत ने बताया कि कार्यक्रम का आनंद राहत प्रेमी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र से कर सकेंगे। 

कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल ने श्री फैसल राहत एवं श्री सतलज  राहत का सम्मान किया जबकि सुश्री रचना जौहरी ने सुश्री शिबली राहत का सम्मान किया। आयोजन का संचालन संस्कृतिकर्मी एवं पत्रकार श्री आलोक बाजपेयी ने किया। पोस्टर विमोचन के दौरान शहर के संस्कृतिप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *