इजरायल और हमास के बीच भयंकर युद्ध को अक्टूबर महीने में एक साल पूरा हो जाएगा।
दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच चल रहे भीषण नरसंहार में कम से कम 39 हजार लोगों की जान जा चुकी है। गाजा और फिर राफा में कत्लेआम के बाद इजरायली सेना अब खान यूनिस सिटी में कत्लेआम कर रही है।
सोमवार को इजरायली सेना टैंकरों के साथ शहर में घुसी और मार-काट शुरू कर दी। मंगलवार को गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि खान यूनिस में इजरायली हमले से कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 से अधिक घायल हैं। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है।
उन्होंने दावा किया कि उनका दुश्मन कमजोर हो रहा है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास पर पूर्ण जीत हासिल करने की अपनी मंशा से पीछे नहीं हटेगा।
द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने नेतन्याहू के हवाले से यह जानकारी दी। नेतन्याहू ने वाशिंगटन में बंधकों के परिवारों के साथ बैठक के दौरान कहा, ”किसी भी परिस्थिति में मैं हमास पर जीत छोड़ने को तैयार नहीं हूं।” उन्होंने कहा, “हम यह भी देख रहे हैं कि दुश्मन अब कमजोर होने लगे हैं।”
खान यूनिस पर कत्लेआम में 70 फिलिस्तीनी मारे गए
इजरायली हमलों के दौरान दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल 7 अक्तूबर को शुरू हुए हमले के बाद से इस मार-काट में कम से कम 39 हजार लोग मारे गए हैं, इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
हालांकि हमास अधिकारियों ने मरने वालों में अपने आतंकियों की अलग लिस्ट जारी नहीं की।
अस्पतालों में घायलों को नहीं मिल पा रहा खून
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शहर में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में हमले के घायलों को रक्त मिलने में काफी मशक्कत हो रही है।
अस्पताल ने स्थानीय लोगों से “रक्त इकाइयों की गंभीर और बड़ी कमी को देखते हुए, कॉम्प्लेक्स के अंदर घायलों और बीमारों की मदद के लिए तत्काल रक्त दान करने का आह्वान किया है।
The post दुश्मन कमजोर हो रहा है; फिलिस्तीनियों के नरसंहार के बीच नेतन्याहू ने कहा- हमास पर खुशखबरी जल्द… appeared first on .