अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों के बयानबाजी और एक-दूसरे पर हमले बढ़ गए हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस तो दूसरी तरफ रिपबल्किन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधी टक्कर है। इस बीच प्रसिद्ध ज्योतिषी एलन लिक्टमैन उर्फ नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने दुनिया को चौंका दिया है।
नास्त्रेदमस साल 1984 से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते आए हैं और उनकी 10 में से 9 भविष्यवाणियां सटीक साबित हुई हैं।
इन्होंने ही 2016 में ट्रंप और 2020 में बाइडेन की जीत की सटीक भविष्यवाणी की थी। इस बार उन्होंने चुनाव में कहा है कि कमला हैरिस का पलड़ा डोनाल्ड ट्रंप पर भारी रहने वाला है।
हालांकि ज्योतिषी एलन लिक्टमैन की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अंतिम भविष्यवाणी अभी की जानी बाकी है, लेकिन उन्होंने संकेत दिए कि कमला हैरिस ट्रंप पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं।
यह तब है जब कुछ दिन पहले ही कमला हैरिस राष्ट्रपति की रेस में शामिल हुई है।
इससे पहले जो बाइडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कोरोना बीमारी से उबरने के बाद ऐलान किया कि वे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे साथ ही कमला हैरिस का समर्थन किया। कमला हैरिस ने महज 72 घंटे के भीतर पार्टी में अपनी समर्थन हासिल किया और दावेदारी मजबूत की।
वहीं, दूसरी ओर बाइडेन के साथ मुकाबले में ट्रंप का पलड़ा पहले ही भारी पड़ता दिखाई दे रहा था। ट्रंप के साथ एक डिबेट में बाइडेन को हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बाइडेन डिबेट के बीच सोते हुए कैमरे पर कैद हुई।
इस घटना के बाद से बाइडेन विरोधियों ही नहीं अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेताओं बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के निशाने पर आ गए थे।
तमाम आग्रह के बाद भी बाइडेन रेस से पीछे हटने को तैयार नहीं थे लेकिन, खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां
सबसे पहले नास्त्रेदमस के बारे में जान लेते हैं। नास्त्रेदमस 16वीं सदी के एक प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी थे, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दुनिया की कई महत्वपूर्ण घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी।
नास्त्रेदमस ने अपनी मौत के बाद सौ साल बाद तक की भविष्यवाणियां की, जिसमें परमाणु युद्ध, जलवायु संकट, भूकंप त्रासदी, 9/11 हमला जैसी कई भविष्यवाणियां शामिल है।
वहीं दूसरी ओर लिक्टमैन पिछले 40 वर्षों से अमेरिकी चुनावों की भविष्यवाणी करते आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हर चार साल में होते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रारंभिक भविष्यवाणी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होगा।
लिक्टमैन का कहना है कि व्हाइट हाउस की चाबी डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस के पास जाती दिखाई दे रही है। बता दें कि लिक्टमैन ने 1984 के बाद से पिछले 10 चुनावों में से नौ की सटीक भविष्यवाणी की है।
इसलिए उनकी यह भविष्यवाणी काफी अहम मानी जा रही है, खासकर कमला हैरिस के समर्थकों के लिए यह उत्साह बढ़ाने जैसा है।
कैसे करते हैं राष्ट्रपति चुनाव की भविष्यावणी
50 वर्षों तक अमेरिकी विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे लिक्टमैन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 13 चाबियों वाला फॉर्मूला तैयार किया है। जो तय करता है कि चुनाव किसके पक्ष में जाएगा।
इसमें यदि छह या उससे अधिक चाबियां डेमोक्रेटिक पार्टी के पास जाती हैं तो वो कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगा देंगे। वहीं, अगर उतनी ही रिपल्ब्किन पार्टी के पास जाती हैं तो जीत ट्रंप की मानी जाएगी।
(बता दें कि यह लिक्टमैन द्वारा तय फॉर्मूला है, इसका वास्तविक चुनाव से कोई मतलब नहीं है।)
लिक्टमैन के मुताबिक, अभी कमला हैरिस की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में 6 चाबियां हैं। वहीं, ट्रंप की पार्टी रिपल्ब्किन के पास अभी महज तीन चाबियां है।
बाकी चार चाबियों को पर वो जल्द ही फैसला लेंगे लिक्टमैन का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उन्होंने 2016 में ट्रम्प की जीत और 2020 में बाइडेन की जीत की सही भविष्यवाणी की थी।
1981 में उन्होंने इस भविष्यावाणी के लिए 13 चाबियों वाला फॉर्मूला तैयार किया था। वो हर चार साल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस तरह हार-जीत का पूर्वानुमान लगाते हैं।
The post जो बाइडेन और ट्रंप की सही भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी प्रोफेसर ने लगाया हैरिस पर दांव… appeared first on .