2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य…

प्रधानमंत्री ने आजादी के 100वें वर्ष तक देश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है जिससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ ने भी वर्ष 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। यह विजन एक मार्गदर्शी दस्तावेज है जो कि राज्य की प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित है तथा इसमें नागरिकों की सुख सुविधा, आर्थिक विकास, सुशासन और निवेश संबंधी अल्पकालिक (2030 तक), मध्यकालिक (2035 तक), दीर्घकालिक (2047 तक) अवधि हेतु रणनीति एवं लक्ष्य शामिल हैं।

विजन डाक्यूमेंट को विगत चार माह की अवधि में तैयार किया गया है। विजन डाक्यूमेंट को तैयार करने हेतु विभिन्न स्तरों पर विभिन्न सेक्टर संबंधित वर्किंग ग्रुप्स द्वारा सघन चर्चा विमर्श, संभाग स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम, वेबीनार आयोजन, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा वेबपोर्टल ‘मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़’ के माध्यम से आमजनों से सुझाव प्राप्त किए गए, जिसके आधार पर इस विजन डाक्यूमेंट को तैयार किया गया है। 

वर्ष 2047 तक राज्य को विकसित राज्य की ओर ले जाने हेतु आर्थिक एवं सामाजिक विकास संबंधी 13 थीम्स का निर्धारण विजन डाक्यूमेंट में शामिल किया गया है, जिसमें पॉवरहाउस ऑफ एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस एण्ड प्रोसेस्ड सुपरफूड्स- कृषि सुपरफूड्स शक्ति, हब फॉर एमएफपीस एंड हर्बल-स्थानीय उत्पाद, वैश्विक पहचान, लैंड ऑफ इनोवेशन, स्किल्ड ह्यूमन कैपिटल एंड क्वालिटी एजुकेशन- फ्यूचर रेडी, प्रतिभाशाली छत्तीसगढ़ जैसे विषय शामिल हैं।

इसी तरह हेल्दी एंड प्रोस्परिंग सोसाइटी-स्वस्थ छत्तीसगढ़, सुखी छत्तीसगढ़, प्रिमियर इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट, पब्लिक प्रॉस्पेरिटी, लीडर इन इनलैंड लॉजिस्टिक्स, जुड़ता छत्तीसगढ़, बढ़ता छत्तीसगढ़, टाइटन इन इंडस्ट्री- सुदृढ़ आधार, उन्नत उद्योग तथा एक्सपैंशन इंटू एआई एंड आईटी सर्विसेज को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर थ्राइविंग कम्युनिटीज विद एनरिच्ड लाइव्स-समृद्ध समाज, खुशहाल जीवन, लीडर इन सस्टेनेबल एंड रिन्यूएबल्स-लेड डेवलपमेंट-स्थायी विकास, सुग्घर भविष्य, आर्ट एंड कल्चर कैपिटल ऑफ इंडिया-कला और संस्कृति की नई पहचान तथा टूरिज्म-सेलिब्रेटिंग छत्तीसगढ़्स नेचुरल एंड कल्चरल टैपेस्ट्री-प्रकृृति से संस्कृति तक, गवर्नेंस फॉर लास्टिंग वैल्यू क्रिएशन इन सिटिजन्स लाइव्स-सुरक्षित, संपन्न छत्तीसगढ़ जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

विजन डाक्यूमेंट में निर्धारित की गयी 13 थीम्स अंतर्गत प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को अल्पकालिक, मध्यकालिक, दीर्घकालिक अवधि हेतु वर्गीकृत किया गया है। साथ ही थीम्स के प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु रणनीति तथा इण्डिकेटर्स शामिल किए गए हैं।

13 थीम्स अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु तात्कालिक रूप से 10 मिशन को लांच किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक नीतिगत, संस्थागत व अधोसंरचना संबंधी पहलें शामिल की गई है।

स्वस्थ छत्तीसगढ़, सुखी छत्तीसगढ़ मिशन, टूरिज्म एंड कल्चर प्रमोशन मिशन, छत्तीसगढ़ मैन्युफैक्चरिंग मिशन, कृषि उन्नति मिशन, सर्वोत्तम शिक्षा मिशन, स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, स्टेट आईटी मिशन, हरिहर छत्तीसगढ़ मिशन, वन-धन मिशन तथा गुड गवर्नेंस मिशन जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

The post 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *