कलानौर थाना क्षेत्र में लड़की को छेड़ने व अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह कलानौर गुढ़ान रोड पर दो मनचले युवकों ने लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही छात्राओं से अभद्रता की। मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज भी की।
विरोध करने पर युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। यह देख कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ को देख युवक छात्राओं को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवक काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहे हैं। निगाना स्कूल में साथ पढ़ई करने के दौरान भी ये छेड़छाड़ कर चुके हैं। इस मामले में पंचायत तौर पर माफीनामा हुआ था। इसके बाद भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे आरोपी ने पाकस्मा निवासी अपने दोस्त के साथ गुढ़ान रोड पर पीछा किया व अपहरण का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।