मुख्यमंत्री आतिशी का सख्त आदेश: महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकने वाले ड्राइवर और कंडक्टर होंगे सस्पेंड

दिल्ली: बस स्टॉप पर महिलाओं की भीड़ देखकर बसें न रोकना अब DTC और क्लस्टर बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को बहुत भारी पड़ेगा। शिकायत मिलने पर ऐसी बसों के ड्राइवर कंडक्टरों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग और DTC के माध्यम से इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी करवा दिया है।

साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपील भी की है कि अगर कोई बस ड्राइवर जान बूझकर स्टॉप पर महिलाओं की भीड़ देखकर बस नहीं रोकता है, तो ऐसी बस का फोटो खींच लें या विडियो बना लें और बस का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करके या उसका भी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में कंप्लेंट कर दें। ऐसी सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करके बस के ड्राइवर और कंडक्टर, दोनों को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

आतिशी ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा बताया कि दिल्ली सरकार को और मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की शिकायतें आ रही थी कि जो DTC और क्लस्टर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर हैं, वो अक्सर स्टॉप पर महिलाओं को देखकर बसें नहीं रोकते हैं। अगर किसी बस स्टॉप पर सिर्फ महिलाएं खड़ी होती हैं, तो ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं और आगे निकल जाते हैं। दिल्ली के कई हिस्सों से यह शिकायत आई है।

उन्होंने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के प्रति दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि DTC और क्लस्टर बसों में जितनी भी महिलाएं सफर करती हैं, उन्हें पिंक टिकट जारी किया जाता है। जितनी भी पिंक टिकट जारी होती हैं, उनके आधार पर दिल्ली सरकार DTC और परिवहन विभाग को भुगतान करती है। इसलिए ऐसी कोई वजह नहीं है कि जिसके चलते ड्राइवर कंडक्टर महिलाओं को बस में सफर करने से रोके। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बसों में सफर करें, क्योंकि यह उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का एक जरिया भी है।

आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से DTC और कलस्टर स्कीम की सभी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए यह आदेश निकलवाया है और उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर ड्राइवर या कंडक्टर बस स्टॉप पर महिला यात्रियों को देखकर भी बस नहीं रोकेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। ड्राइवर और कंडक्टर, दोनों को सस्पेंड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *