फरीदाबाद: फरीदाबाद के SGM नगर इलाके में एक परिवार की खुशियों पर उस समय पानी फिर गया. जब बारात निकालने की तैयारी कर रहे परिवार पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. यह घटना तब हुई जब दूल्हा प्रवीन और उसके परिवार वाले हल्दी समारोह में व्यस्त थे. अचानक लगभग 40 से 50 लोगों ने घर में घुसकर पथराव शुरू कर दिया. जिससे दूल्हा, उसकी बहन और बुआ को हल्की-फुल्की चोटें आईं.
बारात की तैयारी के दौरान घर में घुसकर पथराव
फिलहाल इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक प्रवीन ने बताया कि उसकी शुक्रवार को बारात दिल्ली जानी थी. लेकिन बीते कल गुरुवार की शाम को उसे हल्दी लगाने कार्यक्रम चल रहा था. जिसके चलते घर में आने वाले लोगों का आना जाना लगा हुआ था. प्रवीन ने बताया कि घटना के समय उनका गेट खुला हुआ था और घर में मेहमान आ रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने घर में घुसकर पथराव करना शुरू कर दिया. प्रवीन के अनुसार, हमलावरों ने न केवल पथराव किया बल्कि उनकी बहन के गले से चैन भी छीन ली.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना के बाद प्रवीन ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर लगभग एक घंटे बाद पहुंची और उन दोनों युवकों को अपने साथ ले गई. प्रवीन ने कहा कि वह हमलावरों को नहीं पहचानता, लेकिन वह जानना चाहता है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया. हालांकि प्रवीन का कहना है कि पुलिस ने उन बदमाशों को छोड़ दिया और अब उन्हें ही धमकाया जा रहा है.