“शमी को IPL 2025 में घट सकती है रकम, शमी ने दिया यह जवाब”

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू होने वाला है. उससे पहले खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर, उन्हें मिलने वाली रकम को लेकर, बड़े-बड़े क्रिकेट पंडित अपनी बात रख रहे हैं. ऐसी ही भविष्यवाणी मोहम्मद शमी को लेकर भी हुई. बड़बोले मिजाज वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को कम पैसे मिलने का अनुमान जताया. मगर मांजरेकर का ये अनुमान शमी को सही नहीं लगा और उन्होंने उनका सरेआम मजाक बना दिया.

शमी ने मांजरेकर का उड़ाया मजाक!
शमी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डाला और संजय मांजरेकर की कम रकम मिलने वाली बात पर लिखा- बाबाजी की जय हो. शमी यहीं नहीं रुके. ये तो बस शुरुआत थी. उन्होंने मांजरेकर को नसीहत भी दे दी. शमी ने लिखा कि थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी?

संजय मांजरेकर की बातों का मजाक उड़ाते हुए शमी ने अपने फैंस के लिए भी कुछ लिखा. उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपना फ्यूचर जानना हो तो वो सर से मिले.

मांजरेकर ने शमी को लेकर क्या कहा था?
भारतीय स्पीडस्टार की बातों से इतना तो साफ है कि संजय मांजरेकर ने उन्हें लेकर जो कुछ भी कहा है, उससे वो आहत हैं. भारत के पूर्व ओपनर ने कहा था कि उनका ऐसा अनुमान है कि IPL 2025 में शमी को मिलने वाली रकम में गिरावट देखने को मिल सकती है. मांजरेकर के ऐसा कहने के पीछे की वजह शायद शमी की फिटनेस एक मुख्य वजह रही हो.

शमी की फिटनेस एक बड़ा सवाल
अपनी फिटनेस के चलते शमी एक साल से भी ज्यादा लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. हालांकि, उन्होंने अब इंजरी को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. शमी की ये वापसी भारतीय टीम में तो अभी नहीं हो पाई है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा दिखना शुरू हो गया है. इंजरी से लौटकर खेले पहले मैच में ही उन्होंने 4 विकेट लिए.

गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में शमी को था खरीदा
शमी IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. IPL 2022 में वो 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात का हिस्सा बने थे. उन्होंने गुजरात के लिए 33 मैच में 48 विकेट चटकाए. इस दौरान IPL 2023 में 17 मैचों में 28 विकेट के साथ उन्होंने पर्पल कैप भी जीता. हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद भी गुजरात ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *