इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में आ रही परेशानी
भोपाल । इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। अब रिटर्न दाखिल करने में 17 दिन ही बचे हैं, लेकिन विभाग की वेबसाइट धीमी हो गई है। कर सलाहकारों ने कहा कि शनिवार को वेबसाइट और भी स्लो हो गई और लॉगइन तक करना मुश्किल हो गया। पिछले पांच दिनों से साइट धीमी होने से रिटर्न दाखिल करने में 10 की जगह 30 मिनट तक लग रहे हैं। कर सलाहकारों के मुताबिक शहर में इन दिनों करीब 3000 रिटर्न रोज फाइल हो रहे हैं।
साल 2022 में बदलाव के साथ आईटी वेबसाइट लांच हुई थी। कर सलाहकारों के मुताबिक 2023 में ये वेबसाइट अच्छी चली, पर इस साल दिक्कतें आ रही है। आईटी विभाग ने अप्रैल में ही टैक्स रिटर्न फॉर्म अपलोड कर दिए थे, पर 15 जून के बाद ही रिटर्न फाइल होते हैं।
आधार का ओटीपी भी देरी से आ रहा…
वरिष्ठ सीए राजेश जैन के मुताबिक 5-6 दिनों से आईटी वेबसाइट बहुत धीमी चल रही थी। यानी 10 मिनट में फाइल होने वाले रिटर्न के लिए 30 मिनट से ज्यादा लग रहे थे। साथ ही रिटर्न के लिए आधार वेरिफिकेशन का ओटीपी आने में कई घंटे लग जा रहे थे। शनिवार को तो स्पीड बिलकुल ही धीमी हो गई और अकाउंट में लॉगइन करना ही मुश्किल हो गया। इस पर जल्द सुधार होना चाहिए।
15 जून से हो रही परेशानी
कर सलाहकार पलाश खुरपिया के मुताबिक ज्यादातर लोग 15 जून से रिटर्न फाइल करना शुरू करते हैं। उसी समय से दिक्कत आ रही थी। 26एएस के अलावा एनुअल इनफॉर्मेशन सिस्टम और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन सिस्टम से करदाता की जानकारी निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। भोपाल टैक्स, लॉ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुल आर्य ने कहा कि इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के एक्स हैंडल पर शिकायत की गई है। जल्द ही प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मप्र-छग के ऑफिस को ज्ञापन देंगे। जल्द इस समस्या का समाधान होना चाहिए।