ट्रैफिक जवान से मारपीट करने वाले की तलाश जारी

भोपाल। पुराने शहर के कोतवाली थाना इलाके में पीरगेट के पास मालीपुरा क्षेत्र में सड़क पर जाम के हालात बन जाने पर ट्रैफिक को सुचारु करा रहे सिपाही को एक बाइक चालक को समझाइश देना मंहगा पड़ गया। आरोपी बाइक चालक ने सिपाही के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपी युवक की बाइक गिर पड़ी जिसे वह वहीं छोड़कर ट्रैफिक जवान को धमकी देते हुए भाग गया। आरोपी के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यातायात थाने में सिपाही के पद पर पदस्थ प्रेम धुर्वे (36) की सोमवार शाम को मालीपुरा स्थित पुराने चिरायु अस्पताल के पास ड्यूटी लगी थी। शाम के समय सड़क पर जाम की स्थति बनने लगी। इस पर वह यातायात को सुचारु बनाने का प्रयासय करने लगे। उसी बीच बाइक चालक अन्य वाहनो को ओवरटेक करने लगा, जिससे जाम लगना शुरु हो गया। ट्रैफिक जवान ने उसे समझाइश देते हुए बाइक निकालने से मना कर वहीं पर रुकने को कहा। इस पर आरोपी उस समय तो वहां से चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद वह बाइक लेकर वापस आया और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। हंगामे के कारण मौके पर भीड़ जमा हो गई। प्रेम ने उसे पकड़ने का प्रयास करते हुए पुलिस बल बुलाने के लिये चौराहे पर बनी चौकी पर सूचना दी। हंगामें के बीच आरोपी की बाइक मौके पर गिर गई और वह उसे वहीं छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने बाइक नंबर एमपी-04-एमके-0227 को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी की पहचान जुटा ली गई है, और जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *