देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की देहरादून स्थित सेलाकुई पछुआ दून शाखा का वार्षिक अधिवेशन – दुर्गा मंदिरपरिसर सेलाकुई मे –श्रीमती नीलम थापाजी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ |
इस दौरान सर्वप्रथम शाखा उपाध्यक्ष श्रीराज बहादुर थापा ने — मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी , मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ,सांस्कृतिक सचिव कै० वाई०बी० थापाजी , सह सम्पादक उदय ठाकुरजी , प्रेम बहादुर थापाजी एवं श्रीमती लक्ष्मी अग्रवालजी का स्वागतअभिनंदन कियाl |तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |
इस अवसर पर शाखा के मोहन सिंह थापा , पंकज थापा, श्रीमती दमयन्ती राना ने अपने -अपने वक्तव्य रखे |
केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |
वही इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं:—-
१ सिया शर्मा
२) वैदिक राई
३) दीपाली शर्मा
४) सृजना थापा
केंद्रीय अध्यक्षजी ने शाखा के इन वरिष्ठ समाजसेवियोंको सम्मानित भी किया|
१) श्रीमती अरूणा राई
२) लाल बहादुर थापा
३) विजय सिंह
४) शंकर देव शर्मा
५) शमशेर जंग थापा
६)श्रीमती वीरता गुरूंग
७) जय थापा
८)श्रीमती राधा देवी
९)श्रीमती यम कुमारी
१०)श्रीमती शशि देवी खत्री
११)पदम राना
केंद्रीय अध्यक्ष जी ने शाखा के अनिल क्षेत्री को 5000/- रूपये आर्थिक सहायता भी प्रदान की|
इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष ने शाखा अध्यक्ष राजेश प्रधान एवं शाखा के कार्यों की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की|
इस अवसरपर आनंद थापा , भीम बहादुर थापा, राम बहादुर क्षेत्री,श्रीमती शीतल क्षेत्री एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे |न किया गया था। एजेंसी ने यह स्थापित करने के लिए कि कैसे मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर जांच को गुमराह करने की कोशिश की, अरविंद केजरीवाल और आप नेता मनीष सिसौदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद के बीच हुई चैट का भी हवाला दिया।
ईडी ने अपनी चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि अरविंद केजरीवाल के करीबी विनोद चौहान सीधे तौर पर हवाला कारोबारियों से बातचीत करते थे। ईडी की जांच से पता चला है कि चौहान गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए जिम्मेदार थे। उन्हें इसी साल मई में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।