अस्तान। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की। जयशंकर ने रूस के युद्ध ग्रस्त इलाकों में मौजूद भारतीय नागरिकों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, रूस के विदेश मंत्री के साथ अस्ताना में अच्छी मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सहयोग और समसामायिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कई क्षेत्रों में प्रगति को लेकर भी चर्चा हुई। आखिरी बार हमारी मुलाकात वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में हुई थी। मुलाकात के दौरान रूस के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बात हुई। भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी को लेकर चर्चा की गई।’दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के दौरान वैश्विक रणनीति के क्षेत्र पर चर्चा की गई और आपसी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई। दोनों नागरिक रूस की सेना में नियुक्त किए गए थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि विदेश मंत्रालय ने उन सभी भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी पर जोर दिया गया, जो रूसी सेना में कार्यरत हैं। बयान में कहा गया,‘भारतीय विदेश मंत्रालय और मॉस्को स्थित भारत के दूतावास ने दिल्ली स्थित रूसी दूतावास और मॉस्को स्थित रूस के अलग अलग विभागों के सामने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। रूसी सेना में काम कर रहे सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।’विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों से कहा है कि रूस में रोजगार की तलाश में जाने से पहले एहतियात बरतें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मार्च में कहा था कि वे लगातार रूसी विभागों के संपर्क में हैं। उन्होंने रूस की सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द भारत भेजने की मांग की थी।
एस जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुश्किन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री के साथ भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी तस्वीर भी साझा की। एस जयशंकर मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अस्ताना पहुंचे थे। कजाकिस्तान के उप विदेश मंत्री अलीबेक बाकायेव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जयशंकर ने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मूरत नुरतुलू से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने मध्य एशिया के साथ भारत की बढ़ती भागीदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उन्हें नुरतलु से मिलकर खुशी हुई और दोनों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।