रायपुर। राजधानी रायपुर में मतांतरण को लेकर मोवा इलाके में रविवार को जमकर हंगामा। मतांतरण की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने एक पादरी का घर लिया। बताया जा रहा है कि जिस समय हंगामा हो रहा था, उस समय घर में 10 लोग मौजूद थे। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी थे।
रायपुर के सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने की धारा के तहत अपराध दर्जकर पादरी कीर्ति कुमार केशवानी, महारथी बंजारे और जीवन लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि पंडरी थाना क्षेत्र में पादरी कीर्ति कुमार केशवानी अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर मतांतरण करवा रहा है। इसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले, सिविल लाइन सीएसपी समेत करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए।
गूंजे जय श्रीराम के नारे
आरोप है कि मोवा स्थित मितान विहार के एक घर में कुछ लोग लंबे समय से मतांतरण करवा रहे थे। हिंदू संगठनों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था। फिर जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। पुलिस नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी रही।
इस धारा में दर्ज की अपराध
पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचने वाली धारा (299) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।