फतेहाबाद में जाखल-कुलां रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते समय शुक्रवार देर रात पिकअप और ऑल्टो कार की टक्कर में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। उनके साथ सवार उनका जीजा बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गांव म्योंद कलां निवासी 30 वर्षीय कुलदीप कुमार और 20 वर्षीय बंटी दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। रात करीब 11 बजे वह अपने जीजा गांव हिजरावां निवासी सुनील को लेने जाखल आए थे। कार को कुलदीप कुमार चला रहा था। जीजा को बस स्टैंड से लेने के बाद तीनों आल्टो कार में सवार होकर जाखल से गांव म्योंद कलां की ओर निकले थे।
इसी दौरान जाखल-कुलां रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते समय सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट कुलदीप की आंखों में पड़ी। इससे संतुलन बिगड़ गया और कार की पिकअप के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कार चालक कुलदीप कुमार और उसके साथ आगे की सीट पर बैठे बंटी की मौत हो गई जबकि उनका जीजा सुनील बाल बाल बच गया।
परिजनों के अनुसार कुलदीप कुमार गांव में ही दुकान चलाता था जबकि बंटी मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। कुलदीप विवाहित था, उसके तीन साल का बेटा भी है। वहीं, बंटी अविवाहित था। उसका बड़ा भाई भारतीय सेना में सैनिक है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।