राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा में शामिल कल 1,89,568 अभ्यर्थियों में 1,80,050 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।
हाजीपुर की अभ्यर्थी प्रीति अनमोल 102 अंकों के साथ राज्य टॉपर बनी हैं। बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया।
इस प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक पुरुष अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। प्रवेश परीक्षा में 94,392 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 91,832 में सफलता हासिल की है। इसी तरह 95,176 महिला अभ्यर्थियों में 88,218 सफल हुई है। वहीं, दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में प्रवेश परीक्षा में कुल उपस्थिति 284 अभ्यर्थियों में 257 सफल हुए हैं।
अब शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालयों के लिए किया जा सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित बीएड कॉलेजों का अलाटमेंट मेधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।
गौरतलब है कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर 25 जून को बिहार के 11 शहरों के 341 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में एक लाख 89 हजार आठ सौ 44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें 95130 महिलाएं और 94430 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं, शिक्षा शास्त्री के 386 अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा केंद्र दरभंगा शहर में बनाया गया था। इसमें 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
बीएड में 37,400 सीटों पर नामांकन की पूरी होगी प्रक्रिया
बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के कुल 342 बीएड कॉलेजों में 37,400 सीट पर नामांकन होना है। इसमें पांच सरकारी, 31 संबद्ध, लगभग 355 निजी , 21 अल्पसंख्यक, आठ महिला व एक पुरुष कॉलेज शामिल हैं। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थी अपनी रुचि एवं सुविधानुसार कालेजों का चयन कर सकेंगे। कॉलेजों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं कालेजों के चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।