दिल्ली में प्रदूषण में राहत: AQI 215 तक पहुंचा, पहले से बेहतर हुई हवा

दिल्ली: इस बार सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. आलम ये हो गया था कि शहर की बिगड़ती आबोहवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. हालात ये हो चले थे कि AQI 500 के स्तर को छू गया था. जिसकी वजह से शहर में क्लास ऑनलाइन करने के साथ कई और कड़ी पाबंदियां लगानी पड़ी थी. लेकिन अब राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में शहर की हवा पहले से साफ हुई है. इसी का नतीजा है कि आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 215 दर्ज किया गया. बारिश के बाद बीते दिन की सुबह दिल्ली का औसत AQI सुबह 249 दर्ज किया गया था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली का AQI पहले से बेहतर हुआ है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज यानि 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के चलने की आशंका है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन इलाकों में भी कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अब और ज्यादा ठंडा हो चला है. इससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शिमला , मनाली और कुफरी, लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से किसानों और होटल मालिकों के चेहरे खिल गए हैं. चमोली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश ओर बर्फबारी का अलर्ट सटीक साबित हुआ. बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब औली, रुद्रनाथ साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई.