बिलासपुर । रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में यात्रियों को सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने के लिए पार्किंग की सुविधा रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई गई है। लोग पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह यहां वहां गाड़ी खडी़ कर व्यवस्था को बिगडऩे में लगे हुए थे। 10 दिनों तक लगातार समझाइश के बाद भी जब व्यवस्था में सुधार न होने पर रेलवे प्रबंधन की ओर से गठित टीम ने बुधवार को आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई की है। रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन में पूर्व निर्धारित एकीकृत सुरक्षा प्रणाली लागू करने के लिए क्रियांव्यन की दिशा में काम चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन परिक्षत्र में नो पार्किंग जोन का विस्तार किया गया है। पार्किंग की सुविधा होने के बाद भी यात्रियों के परिजन स्टेशन परिसर में यहां वहां वाहन पार्किंग कर यातायात को अवरूद्ध करने का काम कर रहे थे। पूर्व में सुरक्षा व्यवस्था के लिजाह से रेलवे प्रशासन लगातार नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े न करने को लेकर अभियान चला रहा था। लगातार लोगों को हिदायत दी जा रही थी।