रेल यात्रियों के लिए आज मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल, हावड़ा से चलकर मुंबई के बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आज 1 अगस्त गुरुवार को भी रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. बता दें कि ये हादसा 30 जुलाई को हुआ था. हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे बेपटरी हो गए थे. जिसके वजह से आज भी रेलवे ने उस रूट की कुल 7 जोड़ी ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर रखा है.
आज 7 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
भारतीय रेलवे के आदेश के अनुसार, आज 1 अगस्त गुरुवार को कुल 7 जोड़ी ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया हैं. इन ट्रेनों में नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस, हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस, टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल, हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल, और आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं.
आज इन 7 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द देखें लिस्ट
गाड़ी संख्या नंबर 18115/18116 नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 08607/08608 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 08617/08618 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल रद्द
गाड़ी संख्या नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल रद्द
अचानक रेलवे ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
दरअसल, झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास 30 जुलाई मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया था. मंगलवार को सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए थे और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए थे. वहीं दो लोगों की इस रेल हादसे में मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसी के चलते रेलवे ने आज 7 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है.