शेयर बाजार में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी रेल विकास निगम (RVNL Share Price) को लेकर अच्छी खबर आई है।
कंपनी को 495 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम एनटीपीसी (NTPC) की तरफ से मिला है। कंपनी को यह काम 66 महीने के अंदर पूरा करना है।
इस नए काम का असर शेयरों पर देखने को मिला है। रेल विकास निगम के शेयर आज 375.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 382 रुपये रहा था।
रात में 9.48 बजे कंपनी के शेयर 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 373.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
इससे पहले कंपनी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से काम मिला था। इस काम की कीमत 38.10 करोड़ रुपये है। रेल विकास निगम को यह काम 15 महीने के अंदर पूरा करना है।
कंपनी का तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?
जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 478.60 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 359 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी के रेवन्यू 6714 करोड़ रुपये रहा है। रेवन्यू में भी 17.4 प्रतिशत का इजाफा (YoY) देखने को मिला है। रेल विकास निगाम के EBITDA की बात करें तो यह 21.8 प्रतिशत के इजाफे के बाद 456.40 करोड़ रुपये रहा है।
6 महीने में पैसा किया डबल
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 57 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।
बता दें, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 118.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
वहीं, एक साल में रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में 211.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक बाई 424.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 116.15 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
The post रेलवे स्टॉक की झोली में आए 495 करोड़ों रुपये का काम, बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगे शेयर, निवेशक खुश… appeared first on .