Pushpa 2 Record: अमेरिका के बाद अब इन देशों में छाया पुष्पा का जादू, प्री-सेल में बना दिया नया रिकॉर्ड

पुष्पा: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसको सिनेमाघरों में देखने के लिए बहुत से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने में केवल 3 दिन बचा है और इसने करीब आते-आते भी ये फिल्म रिकॉर्ड बनाए ही जा रही है. देशभर में इसके क्रेज का अनुमान हर कोई एक वक्त पर लगा सकता है, लेकिन विदेशों में भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का भौकाल अलग ही लेवल पर है. विदेशों के साथ ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग भारत में भी शुरू हो गई है.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ कल तक नॉर्थ अमेरिका में नया रिकॉर्ड बनाई थी, तो आज इस फिल्म ने ओशिआनिया में भी अपना झंडा लहरा दिया है. ओशिआनिया में 14 देश आते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं. ओशिआनिया में प्री-सेल के दौरान बॉक्स ऑफिस पर 7 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इतनी कमाई के साथ ‘पुष्पा 2’ ने ओशिआनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है.

हर घंटे पुष्पा 2 के नाम हो रहा रिकॉर्ड

ओशिआनिया में ‘पुष्पा 2’ ने किसी भी और इंडियन फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा प्री-सेल की है. प्री-सेल की कमाई से फिल्म के रिलीज कमाई का अंदाजा काफी ऊपर तक पहुंचता है. इस बात की जानकारी ‘पुष्पा 2’ की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. इसको पोस्ट करने के साथ ये भी बताया गया कि आगे बढ़ते हर घंटे के साथ ये फिल्म किसी रिकॉर्ड को बनाने और तोड़ने में कामयाब हो रहा है. अमेरिका में भी इस फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

500 करोड़ के हाई बजट की फिल्म

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ की बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है. ये फिल्म साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसका फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 500 करोड़ रुपए के हाई बजट पर बनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *