प्रफुल्ल पटेल बोले- सबकी सहमति से होगा अगला मुख्यमंत्री  

मुंबई । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की कमान किसे सौंपी जाएगी? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। भाजपा की ओर से जहां देवेंद्र फडणवीस का नाम आ रहा है, वहीं एकनाथ शिंदे के नाम की चर्चा भी है। सोमवार को अजीत पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर हम सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर विस्तारपूर्वक चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। सबकी सहमति से ही अगला मुख्यमंत्री बनेगा। 

मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होगा
अभी चुनाव संपन्न हुआ है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खुशी और उमंग का माहौल है। अब आगे क्या कुछ कदम उठाए जाने हैं। इस पर हम लोग विस्तारपूर्वक चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। तभी हम किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होगा। अगर किसी को लगता है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर हमारे बीच मतभेद देखने को मिलेगा, तो मैं स्पष्ट कर देता हूं कि यह उसकी गलतफहमी है। हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे। हमारे बीच किसी भी प्रकार का मतभेद पैदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़े और तभी जाकर हम विरोधियों के चारों खाने चित कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हमने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है और यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करिश्माई नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है। लिहाजा, यह बात मैं पूरे आश्वासन के साथ कह सकता हूं कि आगामी दिनों में हमारे सहयोगी दलों के बीच ना पावर शेयरिंग को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद देखने को मिलेगा और ना ही मुख्यमंत्री को लेकर।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *