प्रभतेज सिंह भाटिया बने बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष, आशीष शेलार की लेंगे जगह

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रविवार 12 जनवरी को मुंबई में हुई बैठक में प्रभतेज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा।

भाटिया अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे

प्रभतेज सिंह भाटिया अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे और इस बार के बाद वे दोबारा चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार किसी भी पदाधिकारी का कार्यकाल तीन साल का होता है और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन साल का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया

1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों ही क्रिकेट के प्रति बेहद जुनूनी हैं, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन CSCS के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के एक्सेटर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऑनर्स में वित्त का कोर्स किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *