शराबियों की पहचान का नायाब तरीका: पुलिस ने चूने की लाइन पर करवाया ‘रोड वॉक’

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस का एक अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है. पुलिस अब नशेड़ियों को चेक करने के लिए ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल नहीं कर रही है बल्कि पुलिस ने एक नया और खास रास्ता निकाला है. पुलिस बीच सड़क पर बनी चूने की लाइनों पर चलने के लिए लोगों से कहती हुई दिखाई दी है. अगर कोई लड़खड़ाया तो उस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है.

रतलाम पुलिस के अनूठे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने बताया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से बढ़ते सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए इस नए तरीके को ईजाद किया है. जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी वजह से पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान जिन लोगों पर शक हुआ कि वह नशे में हैं उन्हें रोककर सड़क पर बनी चूने की सीधी लाइनों पर चलाया गया.

पुलिस का मानना है कि सीधी लाइन पर अगर शख्स सीधा चल पा रहा है तो इसका मतलब है कि वह वाहन भी ठीक से चला सकता है. अगर वह सीधी लाइन पर ठीक से नहीं चल पा रहा है तो इसका मतलब है कि ज्यादा नशे में हैं और वाहन भी ठीक से नहीं चलाने की हालत में है. पुलिस ने ऐसे लोगों को रोककर उकने खिलाफ कार्रवाई भी की है. वहीं लोगों को नशे में वाहन नहीं चलाने की सलाह भी दी गई है.

पुलिस के इस अलग-थलग अंदाज की चेकिंग को देखकर लोग भी काफी अचरज में पड़ गए. उन्हें पहले तो समझ ही नहीं आया कि आखिर ये किस तरह की चेकिंग चल रही है. हालांकि पुलिस की इस नई पहले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है और पुलिस की तारीफ हुई है. हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पुलिस के पास ब्रीथ एनालाइजर नहीं थे इसलिए पुलिस ने इस जुगाड़ से शराबियों की जांच की. खैर जो भी हो पुलिस के यह तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *