पिथौरागढ़, 16 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक, उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वृहद संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
आज उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ के समस्त थाना, चौकी, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, फायर स्टेशन, समस्त शाखाओं में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी गणों द्वारा अपने-अपने थाना, लाइन, कार्यालय परिसर में वृहद संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को एक-एक वृक्ष की देखभाल करते हुए लगाए गए वृक्षों की उचित देखरेख करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस के साथ- साथ एस.एस.बी., वन विभाग आदि के द्वारा भी बृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।