नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट कर दिए हैं। जिसके बाद रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। मालूम हो कि पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन पेट्रोल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। हालांकि, देश के हर शहर में ईंधन की कीमत अलग-अलग होती है। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है। देश के अन्य शहरों में भी रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।