इंदौर । पेटीएम के एक कर्मचारी ने महिला व्यापारी से धोखाधड़ी करके उसके 60 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने उसे अपनी दुकान पर लगी पेटीएम मशीन हटाने के लिए बुलाया था। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि मोहिनी मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने करण मंडलोई पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।एडिशनल डीसीपी ने बताया कि एक माह पहले मोहिनी ने पेटीएम मशीन लगवाई थी। कंपनी के कर्मचारी ने मोहिनी को बताया गया था कि मशीन लगवाने पर उसे किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। इस पर मोहिनी ने मशीन लगवा ली। इसके बाद दो बार मोहिनी का चार्ज कट गया। मोहिनी ने कंपनी में पेटीएम हटाने के लिए रिक्वेस्ट की। इस पर करण मंडलोई वहां पहुंचा। उसने पीड़िता का नंबर लिया। इसके बाद तीन बार में करीब 20 हजार के लगभग रुपए के अकाउंट से तीन ट्रांजेक्शन हो गए।
विज्ञापन
गेमिंग एप से ट्रांसफर किए थे रुपए
पीड़िता ने करण से बात की तो उसने बताया कि उनकी तरफ से किसी तरह का पेमेंट नहीं काटा गया है। बाद में पुलिस को शिकायत की। जिसमें पता चला कि गेमिंग अकाउंट में पेमेंट गया है। इस पर जांच के बाद करण को पकड़ा गया। उसने ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की बात कबूल ली। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।